राहुल गांधी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार (3 जुलाई) को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह सिर्फ जय श्रीराम, जय श्रीराम कहकर चली गईं। हालांकि, बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर तंज भी कसा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके दिया इस्तीफा: राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेता हूं और इस कारण मैं कांग्रेस पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’’

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

जय श्रीराम कहकर चली गईं स्मृति ईरानी: राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी से भी सवाल पूछा गया। ऐसे में वह सिर्फ जय श्रीराम, जय श्रीराम कहकर चली गईं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट पर करीब 50 हजार वोटों से हराया था। अमेठी कांग्रेस परिवार का गढ़ माना जाता था।

कुमार विश्वास ने भी साधा निशाना: राहुल गांधी के इस्तीफे पर कवि कुमार विश्वास ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस की हताशा समझ से बाहर है। जब सब तरफ एक ही सत्ता हो, तब तो विपक्ष के लिए सबसे मुफीद मैदान होता है। जमीनी, सच्चा मुश्किल जनसंघर्ष 100% सफलता का रास्ता है। डगमगाता विपक्ष जनहितों के खिलाफ है व हर सत्ता का अहंकार ऐतिहासिक सत्य। अत: असहमति के हाथों पर ज्यादा जिम्मेदारी है।’’

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी ने बताईं कई वजह: इस्तीफा देने के लिए राहुल गांधी ने कई वजह बताई हैं। उन्होंने लिखा है कि पार्टी की ग्रोथ के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है। मेरे इस्तीफा देने की एक वजह यह भी है। वहीं, पार्टी को दोबारा खड़ा करने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2019 में हार के लिए कई लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके तहत सिर्फ दूसरों को जिम्मेदार ठहराकर अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज करना न्यायपूर्ण नहीं होगा।