प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को बेतुल शहर के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि राहुल की पिन ग्रामोफोन की तरह अटक गई है। इस पर राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी बार-बार गांधी, नेहरू और सोनिया कहते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के इस ट्वीट के तुरंत बाद ‘मिस्टर पिछत्तीस’ कहते हुए उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। वहीं, भाजपा के ट्विटर हैंडल से रविवार को एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें लिखा है, ‘‘मिस्टर पिछत्तीस, ग्रामोफोन का रिकॉर्ड इस तरह अटकता है।’’
यह मनोरंजक वीडियो श्री 36 द्वारा प्रस्तुत किया गया है! मुझे आशा है कि आप इसे देखकर आनंद लेंगे! कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ SHARE करें ताकि वे भी इसका आनंद उठा सकें। pic.twitter.com/UQkolZw1Eo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 9, 2018
इस सवाल पर बोले थे मोदी
मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मछलीशहर, राजसमंद, महासमुंद, सतना और बेतुल शहर के कार्यकर्ताओं से बात की थी। इस दौरान बैतूल के एक कार्यकर्ता ने पूछा- राहुल गांधी हर जगह जाकर वहां का मेड इन मोबाइल बनाने का दावा करते हैं, जबकि भारत में पहले से ही कई कंपनियां मोबाइल बना रही हैं।
Dear Mr Pichattis, this is actually how a stuck Gramophone record sounds! pic.twitter.com/Imkml4lI2k
— BJP (@BJP4India) December 10, 2018
पीएम मोदी ने यह जवाब दिया था
कार्यकर्ता के सवाल पर मोदी ने कहा, ‘‘आप चिंता न कीजिए वे (राहुल) बैतूल आकर भी ऐसा बोल देंगे। आपने ग्रामोफोन देखा होगा। कभी-कभी उसमें पिन अटक जाती थी। इससे कुछ ही शब्द बार-बार सुनाई देते थे। इसी तरह कुछ लोगों की भी पिन अटक जाती है। उनके दिमाग में जो कुछ भर जाता है, उसे वे बार-बार दोहराते हैं। आप लोगों को इसका आनंद लेना चाहिए। चुनावी माहौल में खुशी के कुछ पल मिलते हैं, इनका आनंद लीजिए, इनकी टेंशन नहीं लेनी चाहिए। इनको ये मालूम नहीं है कि वक्त बदल गया है। आप जनता को मूर्ख समझना बंद कीजिए।’’
सोशल मीडिया पर हुई राहुल की खिंचाई
मोदी से संबंधित वीडियो पोस्ट करने के बाद राहुल के ट्विटर पर जवाबी हमले होने लगे। कई लोगों ने उनके अटकने के वीडियो पोस्ट किए। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें कॉमेडी का ऑस्कर तक दे दिया। इन वीडियो में कुंभाराम को कुंभकर्ण कहने और विश्ववरैया जैसे शब्द सही तरह से नहीं बोल पाने की क्लिप हैं।

