कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला। उत्‍तर प्रदेश में ‘किसान यात्रा’ पर निकले राहुल ने अपने ‘सूट-बूट’ वाले जुमले को थोड़ा बदल दिया। उन्‍होंने मोदी और उनके 15 लाख के सूट पर भी चुटकी ली। राहुल ने उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की असफलता पर भी तंज कसे। ‘देवरिया से दिल्‍ली पदयात्रा’ के छठे दिन किसानों के साथ रैली में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी भारतीय जनता पार्टी देश के किसानों की जरा भी परवाह नहीं करती। आजमगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, ”मोदी उद्योगपतियों का कर्ज चुकाने में व्‍यस्‍त हैं। क्‍या आपने कभी भी किसी किसान के साथ मोदी की तस्‍वीर देखी है? आपको नहीं मिलेगी क्‍योंकि इसके लिए उन्‍हें अपने कपड़े गंदे करने पड़ेंगे। उनका 15 लाख का सूट गंदा हो जाएगा, इसलिए वे आपसे मिलने नहीं आते। (इसके बजाय) वह अमेरिका जाकर ओबामा से मिलते हैं।”

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं। रविवार को रैली में राहुल ने सत्‍ताधारी सपा पर भी तीखा वार किया। आजमगढ़, सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र भी है। अपनी रैली में उन्‍होंने कहा, ”हाथी पैसा खा गया, साइकिल का टायर पंचार हो गया, अब हाथ के साथ चलिए। इसपर भरोसा कीजिए, फिर देखिए।” शनिवार को राहुल गांधी ने केंद्र की मोद सरकार पर निशाना साधा था। उन्‍होंने 2014 लाेकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वायदे के संदर्भ में अंबेडकरनगर की सभा में कहा, ”अगर हमारी सरकार आती है, हम किसानों का सारा कर्ज माफ कर देंगे।” राहुल ने शनिवार को लोगों से यह भी पूछा कि क्‍या उनके बैंक खातों में 15 लाख रुपए आ गए हैं। जब रैली में शामिल लोगों ने ”नही” कहा तो राहुल बोले कि असल में प्रधानमंत्री ”15 लाख रुपए के सूट पहन रहे हैं।”

READ ALSO: लालू यादव ने राहुल गांधी को बताया जोकर, बोले- किसान यात्रा के जरिए UP में कर रहे हैं जोकरी

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, राहुल की किसान यात्रा बकरीद के मौके पर साेमवार और मंगलवार को स्‍थगित रहेगी।