मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार राज्य पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी भोपाल में एक ‘जन आभार सम्मेलन’ को संबोधित किया। राहुल गांधी ने यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया और साथ ही यह भी कहा कि कर्जमाफी तो सिर्फ शुरुआत है। राहुल ने यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया।
‘चीन से मुकाबला करेगा मध्य प्रदेश’: फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और कोल्ड स्टोरेज का जाल बिछाने जा रहे हैं। हर जिले में किसानों के खेत के बिलकुल पास प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगेगी। किसान सीधे जाकर माल बेचेंगे। मध्य प्रदेश को हम कृषि का सेंटर बनाएंगे। हमारे लिए पहला सबसे बड़ा काम आपको रोजगार देने का है। हिंदुस्तान चीन से मुकाबला कर सकता है। मध्य प्रदेश चीन से मुकाबला करेगा। 5-10 सालों में आप शर्ट और मोबाइल के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश लिखा मिलेगा।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘हम 17 रुपए देकर अपमान नहीं करेंगे’: राहुल ने कहा, हम हरित क्रांति, सफेद क्रांति, कंप्यूटर क्रांति, मनरेगा लेकर आए। इन योजनाओं ने देश बदलने का काम किया। मोदी जी ने किसानों को सिर्फ 17 रुपए देने की बात की है। कांग्रेस पार्टी किसानों को 17 रुपए देकर उनका अपमान नहीं करेगी। अगर देश के 15 सबसे अमीर लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ किया जा सकता है तो गरीबों को भी बहुत कुछ दिया जा सकता है। 2019 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार गरीब लोगों के लिए गारंटीड इनकम देने जा का निर्णय ले चुकी है।