Thakur Raghuraj Singh Controversy: यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि होली के रंग से जिसे भी ज्यादा दिक्कत हो रही है, वो हिजाब पहन ले। उन्होंने यहां तक कहा है कि जैसे मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, पुरुष भी हिजाब पहन लें। हिजाब इसलिए पहनें जिससे आपकी टोपी और शरीर सुरक्षित रहे। अब मंत्री के इस बयान पर बवाल हो गया है, इसकी आलोचना की जा रही है।

हिजाब वाला ऐसा कौन सा बयान दिया?

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव की स्थिति चल रही है। असल में वहां पर होली और जुमे की नमाज एक दिन पड़ी है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि दोपहर दो बजे तक हिंदुओं को होली खेलने दो, उसके बाद नमाज अदा कर लेना। सीओ अनुज चौधरी ने भी कहा था कि रंग से अगर दिक्कत है तो घर में नमाज पढ़ी जाए। अब उन्हीं बयानों के बाद एक कदम आगे बढ़कर मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है।

कोर्ट ने तय किए शरजील इमाम पर आरोप

बिहार में भी होली-जुमे पर छिड़ी सियासत

वे कहते हैं कि होली खेलने वाले लोग कभी यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है। इसलिए सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर ही घर से निकलें। वैसे इससे पहले बिहार से भी बीजेपी के कई नेता कह चुके हैं कि अगर किसी को होली से परेशानी है तो वो घर पर ही नमाज अदा करें। इस पर तेजस्वी यादव तो कह चुके हैं कि क्या बीजेपी के बाप का राज चल रहा है, प्रशांत किशोर ने भी इसी लहजे में निशाना साधा है।

संभल में क्या चल रहा है?

वैसे यहा पर समझने वाली बात यह है कि यूपी के संभल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। किसी भी तरह की हिंसा ना हो, विवाद की स्थिति ना बने, इसलिए पुलिस तैनात की गई है। प्रशासन ने अपील की है कि होली और जुमे की नमाज दोनों ही शांति से हों। कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी भाईचारे का संदेश दिया है।

‘मुसलमानों के लिए अस्पताल में होना चाहिए अलग वार्ड…’, बोलीं केतकी सिंह