पंजाब के ‘बीर खालसा ग्रुप’ से जुड़े दो पुलिसकर्मी अपने टैलेंट से अमेरिका में तहलका मचा रहे हैं। अपनी कद-काठी से हर किसी को लुभाने वाले जगदीप सिंह और उनके सहकर्मी कंवलजीत सिंह अमेरिकाज गॉट टैलेंट जीतने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही अपने बियर्ड और टर्बन (घनी दाढ़ी के साथ पगड़ी) लुक से अमेरिकियों का दिल जीत चुके हैं। रील लाइफ से बाहर रियल लाइफ में भी उनके कारनामे लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसी के चलते हॉलीवुड स्टूडियो में एक उनके एक कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग भी की गई। सोशल मीडिया पर उनकी लंबाई 7 फीट 6 इंच और वजह 190 किलो बताया जा रहा है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि वो 19 इंच के जूते पहनते हैं।
‘सिख समुदाय को समर्पित होगी हमारी जीत’: जगदीप खुद को पंजाब का सबसे लंबा पुलिस जवान बताते हैं। हाल ही में वे अमेरिका से लौटे हैं। उनके ‘बीर खालसा ग्रुप’ ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट में शिरकत की थी। अब वे अगस्त में होने वाले दूसरे राउंड के लिए तैयारियों में जुटे हैं। जगदीप ने बताया कि ये सब कभी नहीं भूलने वाले पल थे। उन्होंने बताया, ‘अभी हम अमेरिकाज गॉट टैलेंट के दूसरे राउंड की तैयारी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम इतिहास रचेंगे। यह सिख समुदाय को समर्पित होगी।’
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
शो में किया था ये कारनामाः शो में एक्टिंग के दौरान जगदीप स्टेज पर हाथ और पैर के सहारे सो गए थे। इसके बाद उनके ग्रुप मैनेजर करमजीत सिंह ने पांच नारियल उनके पैरों के बीच, 24 नारियल उनके शरीर के आसपास और तीन तरबूज सिर के पास रख दिए। इसके बाद आंखों पर पट्टी बांधे कंवलजीत ने लोहे के हथौड़े से एक-एक कर सबको तोड़ा। यह सब देख शो के जज और दर्शक सब हैरान रह गए। सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
Bihar News Today, 8 june 2019: दिनभर की खास खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें