पंजाब के लेहरागागा से आम आदमी पार्टी के विधायक बरिंदर गोयल को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मरने की धमकी दी है। जानकरी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति फोन पर गली गलौच देते हुए कहा कि वह 2 दिन में विधायक को गोली मार देगा। मामला सामने आने के बाद इसकी सूचना पोलिस को देने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

पूरा मामला विस्तार से बताते हुए विधायक बरिंदर गोयल ने कहा कि रात करीब 9:10 बजे उनके मोबाइल एक व्यक्ति का फोन आया जिसे उनके पीए राकेश कुमार गुप्ता (विक्की) के उठाया। फोन उठाने के साथ ही अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी। उसने कहा कि वह बरिंदर गोयल को दो दिन में मार देगा। इसके साथ कई आपत्तिजनक शब्द भी कहें। इस धमकी पर बरिंदर गोयल ने आगे कहा कि वह इस धमकी से डरने वाले नहीं है। पिछले 30 सालों से ऐसी व्यवस्था से गुजर रहे हैं। इन सबके बावजूद वह जनता की सेवा के लिए बलिदान देने से पीछे हटने वाले नहीं है।

इस ममाले पर फोन उठाने वाले विधायक के पीए राकेश कुमार गुप्ता कहना है कि मामले की सूचना तुरंत स्थानीय एसएचओ और डीएसपी को दे दी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनसे साफ तौर पर कहा है कि वह विधायक को दो दिन में मार देगा। इसके बाद फोन काट दिया। जब उन्होंने ट्रूकॉलर पर देखा तो शिपी सिगला नाम पर यह फोन नंबर दर्शा रहा था। 

जांच शुरू कर दी गई है: पंजाब पुलिस में डीएसपी मनोज गोरसी ने कहा  कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर को ट्रैक कर अज्ञात व्यक्ति की लोकेशन और पहचान का पता लगाया जा रहा है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

29 साल पहले भी लग चुकी है गोली:विधायक बरिंदर गोयल की आज करीब 29 साल पहले 1993 में भी उन्हें एक बार गोली लग चुकी है वह तब नहीं डरें, अब तो जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। आगे उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत नहीं बल्कि उनके प्रति एक बड़ी साजिश है।