जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हुए आतंकी हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। सिंह ने पाकिस्तान सरकार को फटकारते हुए कहा वहां के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री अलग-अलग बयान दे रहे हैं। भारत सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह 80 के दशक का पंजाब नहीं है किसी भी हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को कहा कि आप पंजाब में कुछ भी करने की हिम्मत नहीं करना नहीं तो हम आपको सही कर देंगे।
ये है कैप्टन का पूरा बयानः कैप्टन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को यह नहीं सोचना चाहिए कि वो पंजाब में इस तरह की हरकत करने की कोशिश कर सकता है। यह 80 के दशक का पंजाब नहीं है। यहां अगर उन्होंने अब हमले की कोशिश की तो हम उनसे अच्छे से निपट लेंगे। पंजाब से अब तक 35 हजार जवानों का खून बह चुका है। अब और नहीं सहेंगे।’
भारत ने शुरू की कार्रवाईः गौरतलब है कि गुरुवार को नेशनल हाईवे 1 पर पुलवामा के अवंतीपोरा में एक कश्मीरी फिदायीन हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ का काफिला ले जा रही बस में घुसा दिया। विस्फोट में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज छीन लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तानी दहशतगर्दों से निपटने के लिए खुली छूट देने का भी ऐलान कर दिया है।

