पंजाब के अमृतसर में स्थित एक अस्पताल में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही उसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय अस्पताल में आग लगी उस समय अंदर काफी भीड़ थी, हालांकि आग लगने के बाद सबको सुरक्षित निकाल लिया गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने दावा किया कि आग इमारत के पीछे पार्किंग क्षेत्र में एक बिजली ट्रांसफार्मर से लगी थी।

अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को अस्पताल के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने सही समय पर बाहर निकाल लिया, जिसके कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। बाहर निकाले गए कुछ मरीजों को अस्पताल की अन्य बिल्डिगों में शिफ्ट किया गया तो वहीं कुछ अस्पताल के बाहर ही पड़े दिखे हैं।

दमकल कर्मी लगभग एक घंटे बाद ही आग पर काबू पा सके। इस घटना में अस्पताल की तीन मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। चिकित्सा उपकरणों और भवन को हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है।

दमकल अधिकारी लवप्रीत सिंह ने कहा- “शुरुआत में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह राहत कार्यों पर नजर रख रहे हैं और मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो उचित कदम होंगे वो उठाए जाएंगे।

बता दें कि तापमान में वृद्धि होने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हो जाती है। शुक्रवार को ही दिल्ली की एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं अभी तक कई लापता हैं।