पंजाब में 30 दिसंबर को 13,276 पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 28,375 सरपंच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि रविवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन समय समाप्त होने के बाद 1,863 सरपंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा 22,203 पंच भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि 104,027 उम्मीदवार पंच पद की बाकी बची सीटों के लिए चुनाव लड़ेंगे।
पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए 210,494 नामांकन प्राप्त हुए थे। इनमें से 48,111 नामांकन पत्र सरपंच के लिए और 162,283 नामांकन पत्र पंच पद के लिए दाखिल किए गए थे। 13,276 पंचायतों के लिए मतदान 30 दिसंबर को होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि 13,276 पंचायतों के लिए 83,831 पंचों को चुना जाएगा। इनमें से 17,811 सीटें अनुसूचित जाति के लिए, 12,634 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, 22,690 सामान्य जाति की महिलाओं के लिए, 4,381 सीटें पिछड़ी जातियों के लिए और 26,315 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए हैं।
राज्य में इन चुनावों के लिए कुल 1.27 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। आयोग ने कुल 17,268 मतदान केंद्र बनाए हैं और 86,340 कर्मी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। कांग्रेस राज्य में मार्च 2017 से सत्ता में है। विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उसने कई स्थानों पर उसके उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज करा दिए।