वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का उनके भिवानी स्थित गांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा में भिवानी जिले के गांव बामला के निवासी सुबेदार रामकिशन ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद से ही सियासत गर्मा गई थी। गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेता पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने रामकिशन के परिवार को एक करोड़ रुपए का मदद देने का एलान किया है। वहीं हरियाणा सरकार भी 10 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
#FLASH Rs.1 crore to be granted to the kin of #RamkishanGrewal by Delhi Government.
— ANI (@ANI) November 3, 2016
अंतिम संस्कार में आए केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार वन रैंक वन पेंशन लागू करे। पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला है। हमें कल दिल्ली में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया इसलिए हम आज उनसे मिले। अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता कमलनाथ, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह हूडा, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन समेत कई नेता मौजूद थे।
Bhiwani (Haryana): Last rites ceremony of ex-serviceman Ram Kishan Grewal underway pic.twitter.com/n5LiiQachu
— ANI (@ANI) November 3, 2016
टीएमसी के मुख्य प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने सुबह ही गांव पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात कर ली थी। डेरेक ब्रायन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुधवार को अस्पताल में परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिलने दिया जाना चाहिए था।
वीडियो में देखिए, पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल
डेरेक ओब्रायन ने कहा कि कल (बुधवार) को जो भी हुआ उसमें परिवार का दोगुना नुकसान हुआ है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को तो खोया ही, साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई। ऐसा नहीं होना चाहिए था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राजनेताओं से इस मामले पर राजनीति ना करने की अपील की है।
If Rahul Gandhi or Mr. Kejriwal wanted to meet the family they should have been allowed: TMC Leader Derek O'Brien pic.twitter.com/Dcl8L4Kqba
— ANI (@ANI) November 3, 2016
How Delhi Police handles an issue on ground is according to the law & to their discretion, Ministers dont intervene: Kiren Rijiju, MoS Home pic.twitter.com/b47J9i1MP6
— ANI (@ANI) November 3, 2016
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद मामले पर दिनभर सियासी संग्राम चला। परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिलने नहीं दिया गया और पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में तीनों को छोड़ दिया गया।

