पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ में एक ऐसे मैकेनिक को गिरफ्तार किया, जो महज 8 मिनट में बाइक चोरी कर लेता था। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ रॉयल एनफील्ड यानी बुलेट को ही निशाना बनाता था, जिन्हें चुराने के लिए वह एक स्क्रू डाइवर और दो छोटे वायर का इस्तेमाल करता था। पूछताछ में आरोपी ने 9 बुलेट चोरी करने की बात कबूल की है, जिनमें से 8 बाइक पुलिस ने बरामद की ली हैं। फिलहाल आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
ऐसे करता था वारदात: पुलिस के मुताबिक, तरन तारन जिले के मारी मेघा गांव निवासी गुरिंदर सिंह मोटरसाइकिल के हैंडल लॉक को आसानी से खोल लेता था। इसके बाद वह सेल्फ स्टार्ट और इंजन के बीच जुड़े तारों को काटकर दो नए वायर से जोड़ देता था और किक मारकर बाइक स्टार्ट कर लेता था। पुलिस ने बताया कि गुरिंदर को यह सब करने में महज 8 मिनट लगते थे। आमतौर पर वह रात के वक्त बाइक चोरी करता था। आरोपी के बारे में पहला सुराग आईएसबीटी -43 में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिला, क्योंकि वह अक्सर पट्टी से चंडीगढ़ आता-जाता था।
पार्किंग में खड़ी बाइक रहती थीं निशाने पर: पुलिस ने बताया कि गुरिंदर के निशाने पर आईएसबीटी और सेक्टर-63 की पार्किंग खड़ी बाइक होती थीं। वह दूसरे ब्रैंड की चुराई बाइक से आता था और पार्किंग स्लिप लेता था। वह अपनी बाइक को जानबूझकर रॉयल एनफील्ड के पास पार्क करता था। इसके बाद वह पार्किंग स्लिप खराब कर देता था, जिससे बाइक के नंबर को पहचाना ना जा सके और बुलेट चोरी करके आसानी से निकल जाता था।
स्थानीय लोगों को बेच दी थीं 5 बाइक: गुरिंदर ने 5 बाइकें स्थानीय निवासियों को बेच दी थीं, जिनमें से 3 बरामद कर ली गई हैं। वे सभी बिना नंबर प्लेट के इन बाइकों का इस्तेमाल कर रहे थे। गुरिंदर ने अपने घरवालों से कहा था कि वह सेकंड हैंड बाइक खरीदने-बेचने का काम करता है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि गुरिंदर पर हत्या का एक मामला दर्ज है। इसके चलते वह जेल में भी रह चुका है और 9 महीने पहले ही जमानत पर छूटा था।