जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर 12:30 बजे दो लड़के और एक लड़की सेक्टर 17 स्थित फोरएवर डायमंड्स में घुसे। उन्होंने शोरूम में काम करने वाले शख्‍स से गहने दिखाने की बात कही।  इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकाल वर्कर पर तान दी और शोरूम के मालिक को भी काबू में करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।

शोरूम मालिक के भाई ने बताया कि वारदात के समय शोरूम में लगभग 6 कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। वे एक दिन पहले शनिवार को शोरूम में अंगूठी बनवाने के लिए भी आए थे। मामले में ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डीएसपी सेंट्रल सहित थाने सहित जांच शुरू कर दी है साढ़े तीन घंटे की जांच के बाद उन्होंने जांच प्रभावित होने का हवाला देकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।