चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता बलदेव राज महाजन को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि महाजन :60: सरकार के शीर्ष कानूनी अधिकारी के तौर पर हवा सिंह हुड्डा का स्थान लेंगे।
महाधिवक्ता नियुक्त किये जाने के बाद महाजन ने कहा कि वह राज्य के कानूनी मामले को कम करने की कोशिश करेंगे और उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय में राज्य का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे।
1971 में यहां आने वाले महाजन ने एक दशक से ज्यादा समय तक क्लर्क के तौर पर काम किया। महाजन महीने में 250 रूपये तक कमा लेते थे और काम करने के बाद अपना बैचलर आॅफ आर्ट्स पाठ्यक्रम करने के लिए शाम में कॉलेज जाते थे।
उनके पिता मुंशी राम की अमृतसर में एक छोटी दुकान थी जिससे आठ बच्चों के परिवार की जरूरतें पूरा करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी।
स्कूल फी अदा करने के लिए महाजन ने चार साल तक एक फैक्टरी में काम किया। चंडीगढ़ में एक वकील के यहां क्लर्क के तौर पर काम करने के लिए उन्होंने अपना शहर छोड़ दिया, जिससे कि वह अपना स्नातक पूरा कर सके।
अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए जब उनके पास रकम नहीं थी तो 18 वर्षीय महाजन ने वकील डी वी सहगल के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में क्लर्क के तौर पर काम किया ।
सहगल की सहायता से महाजन को आखिरकार राजस्थान के बीकानेर विश्वविद्यालय में दाखिला मिल गया। स्नातक पूरा करने के बाद महाजन 1982 में सहयोगी वकील के रूप में सहगल के साथ काम करने लगे। 1985 में सहगल जब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बन गए तो महाजन स्वतंत्र रूप से वकालत करने लगे।
दीवानी मामलों के विशेषज्ञ समझे जाने वाले महाजन आरएसएस से जुड़े हैं। अभी वह अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।