चंडीगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां से भेजा गया एक पार्सल पंजाब की जगह सीधे चीन पहुंच गया क्योंकि पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारी ने पार्सल में लिखे फरीदकोट स्थित चैना इलाके के पते को चीन समझ लिया था। बता दें कि इस भूल की वजह से चंडीगढ़ स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगा है।

क्या है मामला- बता दें कि चंडीगढ़ निवासी बलविंदर कौर ने पंजाब स्थित फरीदकोट के पते पर अपनी मां को ब्लड प्रेशर की दवाइयां भेजी थीं। इसके लिए उन्होंने पार्सल में पूरा पता और पिन नंबर लिखा था। लेकिन उनका दावा है कि पार्सल उनकी मां के पास नहीं पहुंचा। इसके बाद कौर ने जब पार्सल को ट्रैक किया तो सामने आया कि वो चीन के बीजिंग पहुंच गया था।

पोस्ट ऑफिस में शिकायत- मामले के बाद बलविंदर कौर ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत पोस्ट ऑफिस में की गई लेकिन उनकी मदद करने के बजाय कर्मचारियों ने एक कानून का हवाला देते हुए किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई से इनकार कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ भ्रम की वजह से हुआ इसमें पोस्ट ऑफिस की सर्विस में कोई कमी नहीं थी।

कंज्यूमर फोरम का लगाया जुर्माना- कौर के अनुसार पोस्ट ऑफिस अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने पर मैंने इसकी शिकायत कंज्यूमर फोरम में की। इसके बाद कंज्यूमर फोरम ने मामले में जनरल पोस्ट ऑफिस पर 5 हजार का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना 2500 रुपए मुआवजे के तौर पर और 2500 रुपए केस में हुए खर्च के तौर पर चुकाने होंगे।