पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के एक दिन बाद यहां सिविल अस्पताल में एक शव की पहचान को लेकर निर्दलीय विधायक ने लोगों के सामने जिलाधिकारी विपुल उज्वल के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। इस घटना का वीडिया वायरल हो गया है। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई थी।

वायरल हुआ वीडियोः लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरनजीत सिंह बैंस को इस वीडियो में अधिकारी को गाली निकालते सुना गया जबकि जिलाधिकारी नाराज विधायक को शांत कराते देखा जा सकता है। बैंस ने पंजाबी भाषा में कहा, ‘‘यह तुम्हारे बाप का ऑफिस नहीं है । यह लोगों का ऑफिस है। और तू जनता से कह रहा है कि बाहर जाओ ।’’ यह वीडियो 45 सेकेंड का है और इसमें बैंस को पंजाबी में ही यह कहते देखा जा सकता है, ‘‘पहले मेरे साथ बातचीत करो ।’’ बैंस जब जिलाधिकारी को ऐसे शब्द कह रहे थे उस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपिंदर सिंह, सिविल सर्जन किशन चंद और पुलिस उपाधीक्षक बालकृष्ण सिंगला वहां मौजूद थे।

National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारी पर चिल्लाते नजर आए विधायकः वीडियो में विधायक को अधिकारी पर चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है क्योंकि अधिकारी एक विस्फोट पीड़ित की पहचान पर कुछ भ्रम दूर करने का प्रयास करता दिख रहा है । नाराज विधायक कारण जानने से भी मना कर देते हैं, इस पर अपमानित उपायुक्त को केवल इतना कहते देखा जा सकता है कि ‘‘मैं आपसे कोई बात नहीं करूंगा ।’’ इसके बाद वह मौके से चले जाते हैं ।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने कहा- मुंबईकर सावधान रहें

शव का पता लगाने के लिए मांगी थी मददः इस बीच लोक इंसाफ पार्टी के बटाला इकाई के अध्यक्ष विजय त्रेहन ने बताया कि बैंस ने अपने समर्थकों के साथ अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक मंजीत सिंह नामक एक व्यक्ति ने अपने भाई सतनाम सिंह के शव का पता लगाने के लिए विधायक से मदद मांगी थी। बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोदीनंगल ने बैंस के व्यवहार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बर्ताव विधानसभा में अच्छा नहीं होता है ।