पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी। साथ ही दो दर्जन से अधिक बीमार हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब तक 16 और लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने चार लोगों को किया है गिरफ्तार
जहरीली शराब मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पटियाला निवासी हरमनप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरलाल सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने 200 लीटर इथेनॉल और शराब की 156 बोतल बरामद की
इस बीच पुलिस ने 200 लीटर इथेनॉल और शराब की 156 बोतल बरामद की है। इसके अलावा लेबल वाली 130 बोतल नकली शराब, बिना लेबल वाली नकली शराब की 80 बोतलें, 4,500 खाली बोतलें और एक बॉटलिंग मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ उसने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
लोकसभा चुनाव हो सकता था प्रभावित
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ से पता चला कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में नकली शराब बेचने का धंधा शुरू किया था। पुलिस ने कहा कि नकली शराब का गिरोह मतदाताओं को लुभाकर चुनाव को प्रभावित कर सकता था।
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और आबकारी शुल्क अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति को 72 घंटे में मामले पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस पूरे मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने वित्त मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है।
पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जांच में जुटी है। शराब कौन-कौन से गांव में सप्लाई हुई है, कौन सप्लाई करने में शामिल है और कौन इसमें मदद कर रहा था।