Bhagwant Mann Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने बुधवार (16 मार्च, 2022) को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। उन्होंने पंजाबी में शपथ ली। हालांकि, यह कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे होना था, पर उन्होंने डेढ़ बजे के आसपास अकेले ही पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह पंजाब के 17वें सीएम होने के साथ सूबे के दूसरे सबसे युवा सीएम हैं।
उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा, “एक-एक आदमी को हमारा साथ देना होगा।” मान ने मंच से पंजाबी में अपना भाषण देने के दौरान कहा कि वह दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में विकास करेंगे। सूबे में अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे। वह विदेश जाने के बजाय यहीं रहकर हालात सुधारेंगे।
मान का शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव में हुआ, जोकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए। बता दें कि हालिया चुनावी नतीजों में पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से आप ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Punjab Shapath Grahan News Updates in Hindi: यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स
भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मंच से एक शायरी भी सुनाई। कहा- इश्क करना सबका पैदाइशी हक है, क्यों न इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए।
भगवंत मान की शपथ से ऐन पहले पंजाबी गीतकार गुरदास मान ने कहा है कि यह तो बस शुरुआत है। आप की विचारधारा खास है। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह आप को पंजाब को और मजबूत बनाने के लिए ताकत दे।
कहा जा रहा है कि मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिका से उनके बेटा और बेटी भी आएंगे, जबकि मां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
भगवंत मान दोपहर साढ़े 12 बजे पंजाब के नए सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शरीक होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा। उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं।
बताया गया कि सरकार ने इस मेगा इवेंट (शपथ ग्रहण) के लिए दो करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए। कार्यक्रम में लोगों को लाने ले जाने के लिए दो हजार सरकारी बसों को तैनात किया गया है, जबकि पंजाब में बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मान की कैबिनेट शनिवार को पंजाब राज भवन में शपथ लेगी।
भगवंत मान पंजाब के 18वें सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम भगत सिंह के गांव में होगा, जिसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे 'बसंती' (पीला रंग) पगड़ियां और दुपट्टे पहनकर वहां पहुंचें। ऐसे में समर्थक पीली पगड़ी पहनकर वहां पहुंच रहे हैं। दरअसल, इस रंग को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है।
भगवंत मान ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा- सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा। शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।
पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान ने राज्यवासियों को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया। दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित होगा।
मान (48) ने लोगों से उस पंजाब का निर्माण करने का भी आग्रह किया, जिसका भगत सिंह ने सपना देखा था। पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री ने सोमवार को टि्वटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था, "मैं ही नहीं, पंजाब के तीन करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे। हमें मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है और हम उनकी सोच को 16 मार्च को अमल में लाएंगे।"
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, “मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं। आप सब मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब आपकी अपनी सरकार होगी।’’ बता दें कि आप ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।