लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के एक और विधायक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मास्टर बलदेव सिंह ने ई-मेल के जरिये अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा भेजा और आरोप लगाया है कि पार्टी उस विचारधारा और सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है, जिस पर अन्ना हजारे आंदोलन के बाद इसका गठन हुआ था। बता दें कि इसके पहले ‘आप’ से एचएस फुलका और सुखपाल खैरा इस्तीफा दे चुके है।

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आप को उस वक्त एक और झटका लगा जब जैतो से विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके पहले पहले एचएस फुलका और सुखपाल खैरा ने भी पार्टी छोड़ दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बलदेव ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ दलित कार्ड का केवल इस्तेमाल करते हैं। विधायक बलदेव सिंह ने केजरीवाल को ई-मेल के जरिए भेजे पत्र में लिखा है कि वह काफी दुखी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि ‘आप’ मूल विचारधार और सिद्धातों से भटक गई है। इसके साथ आप विधायक ने केजरीवाल को लिखा कि मैं अन्ना हज़ारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रेरित होकर शिक्षक की नौकरी छोड़ आप में शामिल हुआ था।

बता दें कि इसके पहले सुखपाल सिंह खैरा ने भी आरोप लगाया था कि पार्टी अपनी विचारधारा एवं सिद्धांतों से भटक चुकी है। बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पिछले साल नवंबर में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी में गुटबाजी की खबरें आती रही है। पंजाब में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही पार्टी के राज्य संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था साथ ही उन पर पार्टी फंड के नाम पर पैसे मांगने का आरोप भी लगा था। जिसके बाद सुच्चा सिंह ने आप के दिल्ली नेताओं पर आरोप लगाए थे।