Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने मंगलवार (30 अगस्त, 2022) को कपूरथला स्थित बीडीपीओ कार्यालय में औचक छापेमारी की। इस दौरान पंचायत अधिकारी व बीडीपीओ समेत कई अधिकारी व लिपिक अनुपस्थि मिले। मंत्री ने सभी के नाम नोट कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री को यहां अधिकारियों की अनुपस्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायतें मिल रही थीं।
बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पंचायत सचिव संदीप सिंह से मुलाकात की। वहां पंचायत अधिकारी मौजूद नहीं थे। इसके बाद मंत्री ने अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। एक लिपिक भी नदारद था। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद वे कपूरथला जिला पंचायत कार्यालय और बीडीपीओ कार्यालय गए।
वहां जाने पर पता चला कि लोगों की शिकायत बिल्कुल सही है। वहां कोई काम नहीं कर रहा है। अधिकारी भी वहां ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। उनके नाम दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बेअदबी और गोलीकांड पर सुखबीर बादल पर बरसे धालीवाल
मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अकाली सरकार के वक्त बेअदबी और गोलीकांड पर सुखबीर बादल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल पहले हुई बेअदबी और गोलीकांड के वक्त वक्त प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री और सुखबीर बादल गृह मंत्री थे।
उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जिस पार्टी ने पूरे इतिहास में पंथ और सिख धर्म के इतिहास के नाम पर वोट लिया हो। जिसकी पूरी सियासत SGPC से चलती हो, उनके होते हुए बेअदबी हुई। उनकी ढाई साल की सरकार बाकी थी, फिर भी कार्रवाई नहीं की। उस वक्त बेअदबी करने और गोली चलाने और चलवाने वाले पकड़े जा सकते थे।
धालीवाल ने कहा कि सुखबीर बादल के खिलाफ समन के केवल शुरुआत भर है। बेअदबी और गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाएंगे। बेअदबी के बाद सीएम प्रकाश सिंह बादल वहां क्यों नहीं गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए उस वक्त की सरकार, गृह मंत्री और गोली चलाने वाले अफसर दोषी हैं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बेअदबी करने वालों को कभी नहीं छोड़ेगी। बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड में गोलियां चलाने वालों को सजा मिलेगी।