पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या मामले में तीन आरोपियों को सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में खुफिया ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल एसटीएफ, हावड़ा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी करण पाठक उर्फ ​​करण डिफॉल्टर, लुधियाना के बरहेवाल निवासी तरनदीप सिंह और तरन तारन के उपाला निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है।

इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

पंजाब पुलिस करेगी पूछताछ

डीजीपी यादव ने बताया कि करण और तरनदीप शूटर हैं, जबकि आकाशदीप विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूत का करीबी रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी।

‘बेटे को मार दिया, जाओ लाश उठा लो’

राणा बालाचौरिया को मार दी थी गोली

मोहाली में एक निजी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी टीम के साथ आए राणा बालाचौरिया को हमलावरों ने गोली मार दी थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। हमलावरों ने .30 बोर की पिस्तौल से गोली चलाई थी।

हरपिंदर उर्फ मिड्डू का एनकाउंटर

राणा बालाचौरिया की हत्या के कुछ ही दिन बाद पंजाब पुलिस ने मुख्य संदिग्ध हरपिंदर उर्फ मिड्डू का एनकाउंटर कर दिया था। हरपिंदर उर्फ मिड्डू पंजाब के तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं का रहने वाला था।

लुधियाना में SSP ऑफिस के पास कबड्डी खिलाड़ी की हत्या