Gurdaspur Farmer Police Clash: पंजाब के गुरदासपुर में किसान और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है, इस तकरार में 7 लोग घायल बताए गए हैं। असल में सारा विवाद भूमि अधिक्ररण को लेकर था, किसानों का आरोप था कि लगातार जमीन हड़पी जा रही है, लेकिन सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा। ऐसे में इस बार जब फिर प्रशासन जमीन अधिग्रहण के काम के लिए आया, बवाल हो गया, किसानों ने वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, थोड़ा बल प्रयोग भी देखा गया। इसी वजह से 7 किसान घायल हो गए।

आखिर क्यों हुई किसानों की तकरार?

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे हाइवे को लेकर विवाद चल रहा है, पहले भी किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन इस बार जब पुलिस फिर अधिग्रहण के लिए पहुंची, किसानों ने प्रदर्शन तेज कर दिया, उन्होंने अपनी जमीन देने से ही मना कर दिया। उनका कहना है कि उनसे कोई अनुमति नहीं मांगी गई, किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया, इसके ऊपर प्रशासन ने उन्हें काफी कम मुआवजा देने का ऐलान किया। इसी वजह से तकरार हुई और उसमें 7 लोग घायल हुए।

पंजाब के किसान नाराज

वैसे पंजाब में इस समय किसानों के साथ मान सरकार की तकरार चल रही है। जब से मुख्यमंत्री भगवंत मान नाराज होकर एक किसान बैठक से चले गए थे, बातचीत रुक गई थी और उसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और सीएम मान राज्य में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं चाहते। इसी वजह से किसानों के साथ नोकझोंक का सिलसिला जारी है।

किसानों की क्या शिकायत?

किसान नेता दावा कर रहे हैं कि सीएम मान ने लोकतंत्र में भी धरना करने का अधिकार नहीं दे रहे। यहां तक कहा गया है कि पिछले तीन सालों में उनकी सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, किसान परेशान हैं, ड्रग्स बड़ी समस्या है। लेकिन दिल्ली हार का बदला पंजाब में निकाला जा रहा है। वैसे पिछली बार भी पंजाब में ही किसानों के साथ सियासी विवाद देखने को मिला था, पूरी खबर यहां पर