Punjab News In Hindi: पंजाब की राजनीति में मुख्यमंत्री भगवंत मान का गुस्सा चर्चा में आ चुका है। असल में चंडीगढ़ प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं की मुख्यमंत्री मान के साथ एक अहम बैठक हुई थी। सोमवार को हुई उस बैठक में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ मुद्दों पर ऐसी बहस छिड़ी कि मान मीटिंग छोड़ ही चले गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर धरना करना है तो कर लो।
सीएम मान किसानों से नाराज?
अब उस विवाद के बाद मंगलवार को कुछ किसान नेताओं के घर पर पुलिस पहुंच गई है। असल में कुछ दूसरे किसान नेताओं ने इस बारे में जिक्र किया है, उनके मुताबिक सुबह-सुबह भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर पर पुलिस पहुंच गई थी। लेकिन वे अपने घर पर नहीं मिले, उनके साथ-साथ पुलिस बरनाला जिले के किसान नेताओं के घर भी पहुंचे।
किसानों ने क्या बोला है?
अब किसान नेता दावा कर रहे हैं कि सीएम मान ने लोकतंत्र में भी धरना करने का अधिकार नहीं दे रहे। यहां तक कहा गया है कि पिछले तीन सालों में उनकी सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, किसान परेशान हैं, ड्रग्स बड़ी समस्या है। लेकिन दिल्ली हार का बदला पंजाब में निकाला जा रहा है। किसान नेताओं को ऐसा भी लगने लगा है कि कांग्रेस और बादल परिवार भी इस मामले में किसानों का साथ नहीं दे रहा क्योंकि उन्हें डर है कि उनके खिलाफ भी एक्शन हो सकता है। फरीदकोट में कौमी किसान यूनियन के प्रांतीय प्रधान बिंदर सिंह गोलेवाला समेत 15 किसानों को हिरासत में लिया गया है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि हो गई है।
इसके ऊपर किसान भी नाराज होकर अब पांच मार्च तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे। उनका दावा है कि सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है। अब इस समय एक तरफ केंद्र के साथ किसान नेताओं की तकरार चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब की सरकार से भी तल्खी बढ़ चुकी है। किसानों के आंदोलन से जुड़ी हर खबर जाननी है, पूरा विवाद समझना है तो यह खबर पढ़ लें