पंजाब के तरनतारन जिले में बुधवार देर रात एक पूर्व सैनिक और उसकी पत्नी की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 47 वर्षीय पूर्व सैनिक और वर्तमान पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह और उनकी 42 वर्षीय पत्नी राजबीर कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने घर से 5 सोने की अंगूठी, 30 हजार रुपए नगद और एक लाइसेंसी राइफल भी साथ ले गए। यह घटना तरनतारन के हरीके पट्टन शहर की है।
मृतक सुखदेव सिंह की बेटी सिमरनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि घटना बुधवार की देर रात उस वक्त हुई जब वह, उनकी मां और भाभी खाना खाकर सो गई थीं। कौर ने बताया कि उसके पिता जाग रहे थे और टीवी देख रहे थे।
सिमरनजीत कौर ने पुलिस को बताया, “लगभग रात 1.30 बजे (गुरुवार को) तीन अज्ञात युवक अपना चेहरा ढंके हुए घर में घुसे, मुझे और मेरी भाभी को बंदूक की नोक पर स्टोररूम के अंदर ले गए। उन्होंने हमसे कीमती सामान की मांग की। उन्होंने मेरे पिता की 12 बोर की लाइसेंसी डबल गन निकाली। इसके बाद स्टोररूम की अलमारी से सोने की पाँच अंगूठियाँ और 30,000 रुपये नकद ले लिए। हमें स्टोररूम के अंदर बंद कर दिया गया था।”
सिमरनजीत कौर ने आगे पुलिस को बताया, “लगभग एक घंटे के बाद हम स्टोररूम के दरवाजे का ताला तोड़ने में कामयाब रहे और बाहर आ गए। मैंने अपनी मां राजबीर कौर को बिस्तर पर मृत पड़ा देखा। उनकी धारदार हथियारों से हत्या की गई थी। मेरे पिता की भी हत्या कर दी गई थी। उनका शरीर उसी कुर्सी पर था, जिस पर वे टीवी देख रहे थे। उनके हाथ और गर्दन कपड़े से कुर्सी से बंधे हुए थे।”
सुखदेव सिंह का बेटा 15 दिन पहले मलेशिया गया था। डीएसपी सतनाम सिंह व हरीके शहर के एसएचओ हरजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिमरनजीत कौर के बयान के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस लूट समेत सभी एंगल से जांच कर रही है।