पंजाब के लुधियाना में लड़की को उसके दोस्त के साथ किडनैप करने और फिर गैंग रेप करने के मामले में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गुरुवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इस केस में पुलिस ने विशेष वकील की मदद लेने की भी बात कही है ताकि जांच के दौरान मदद मिल सके। उन्होंने केस की जांच जल्द ही पूरी करने का भी आश्वासन दिया।

बता दें कि गैंग रेप में पीड़िता और उसके दोस्त से मिली जानकारी के मुताबिक छह आरोपियों के स्कैच बनवाए गए थे। इन स्कैचों की कॉपी आस-पास के सभी थानों में भी भेजी गई थी। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से बात कर रही है। पूरी तहकीकात के बाद ही घटना की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। यह घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है।

 

 

ये था पूरा मामलाः मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक तरुण रतन ने बताया कि युवती अपने दोस्त के साथ लुधियाना से इसावल जा रही थी। तभी बाइक सवार कुछ युवकों ने ईंट-पत्थर आदि से हमला कर उनकी कार रूकवा ली और अंदर घुस गए। इसके बाद लड़की के दोस्त के साथ मारपीट की और दोनों को एक फॉर्म हाऊस लेकर गए। वहां पहले पांच लोगों ने रेप किया फिर सात और लोगों को बुला लिया। उन्होंने भी युवती का रेप किया।