लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के अमेठी से चुनाव हार जाएंगे तो वह राजनीति छोड़ देंगे। राहुल तो बीजेपी नेता स्मृति ईरानी चुनाव हार गए लेकिन सिद्धू ने अबतक अपना वादा नहीं निभाया है। इसी वादे को याद दिलाने के लिए पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।

इन पोस्टर में लिखा गया है कि ‘समय आ गया है कि आप अपने वादे को पूरा करो। हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं। कब छोड़ रहे हैं राजनीति?’ ये पोस्टर मोहाली जिले में लगाए गए हैं। पोस्टर में उनकी फोटो भी छपवाई गई है।

सिद्धू ने कहा था कि अमेठी में राहुल ही जीतेंगे चूंकि स्मृति ईरानी के जीत के सभी दावे फर्जी हैं और अगर राहुल अमेठी से हार गए तो वो (सिद्धू) राजनीति से संन्यास ले लेंगे। जिसके बाद ईरानी ने गांधी को करीब 50 हजार वोटों के अंतर से हराया।

इस्तीफे न देने पर सोशल मीडिया पर भी सिद्धू ट्रोल हो चुके हैं। ट्रोलर्स उनसे उनके इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद ट्रोलर्स ने उनसे पूछा था कि आखिर कब वो राजनीति से संन्यास लेंगे। कई यूजर्स उन्हें टैग करते हुए कहा था कि आप अपने बयान से पीछे नहीं हट सकते। ऐसे में आपको बताना होगा कि आप कब इस्तीफा दे रहे हैं।

लेकिन अब चुनाव परिणाम घोषित हुए करीब एक महीने हो चुका है और सिद्धू ने अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। पोस्टरों के जरिए उनकी इसी चुप्पी पर सवाल खड़े किए गए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सीट नहीं मिली।