पंजाब सरकार अपने ही एक विज्ञापन पर अब ट्रोल हो रही है। चन्नी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती करने के बाद एक विज्ञापन दिया था, जिसमें राजस्थान से पंजाब की तुलना की गई थी, अब सरकार इसी मुद्दे पर लोगों के निशाने पर आ गई है।
दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को घोषणा की थी कि पंजाब कैबिनेट ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। सीएम ने कहा- पंजाब में पेट्रोल नॉर्थ क्षेत्र में सबसे सस्ता हो गया है। दिल्ली की तुलना में, पंजाब में पेट्रोल अब 9 रुपये कम है। ऐसा 70 वर्षों में नहीं हुआ था”।
चन्नी सरकार ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए विज्ञापन छपवा दिया। विज्ञापन में पंजाब में तेल की कीमतों को कम दिखाने के लिए दिल्ली-हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में चल रहे तेल के दाम भी दिखा दिए। बस फिर क्या था, इसी राजस्थान का जिक्र होते ही चन्नी सरकार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई।
ट्विटर यूजर ऋषि (@rishibagree) ने इस विज्ञापन को शेयर करते हुए लिखा- “पंजाब के सीएम चन्नी ने राजस्थान के सीएम गहलोत को किया ट्रोल”।
एक अन्य यूजर प्रीतम (@preettaam) ने चुनाव को लेकर तंज कसते हुए कहा- “वह क्या है ना जी पंजाब में इलेक्शन है, राजस्थान में नहीं है, छत्तीसगढ़ में नहीं है, महाराष्ट्र में नहीं है, इसलिए यहां करना पड़ा। इलेक्शन है क्या करे?”
अजु गुप्ता (@ajaysdl1993) ने आईपीएल टीम के हिसाब से निशाना साधते हुए कहा- “इसे चुनावी माहौल बनाना नहीं कहा जाएगा, वैसे पेट्रोल पर पंजाब इलेवन, राजस्थान रॉयल्स से 21 रन पीछे चल रहा है”।
बता दें कि दिवाली से पहले केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कटौती की थी, जो गुरुवार से प्रभावी हुई। एक बयान में, भारत सरकार ने भी उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कीमतों में ये कटौती की थी।