Punjab Bike Blast : पंजाब में एक जबरदस्त सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है, जलालाबाद जिले में एक चलती बाइक में आग लगने के कारण बाइक के परखच्चे (Punjab Bike Blast) उड़ गए। मोटरसाइकिल पर सवार शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस धमाके के बाद मोटरसाइकिल और उस पर सवार शख्स के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने इन टुकड़ों को सड़क के कोने-कोने से एकत्रित करके एक जगह रखा। धमाके (Punjab Bike Blast) में घायल शख्स की अस्पताल में मौत हो गई।
शुरुआती जांच के अनुसार, बाइक के फ्यूल टैंक में आग लगने और फिर धमाके की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआत में यह किसी बम ब्लास्ट की तरह लगा, ऐसा लगता है कि फ्यूल टैंक में आग लग गई थी जिसकी चपेट में पूरी बाइक आ गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके सही कारण की जानकारी फोरंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।
पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय फिरोजपुर निवासी के तौर पर हुई है, जोकि अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। जब वह मंडी रोज पर पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचा तो अचानक बाइक में आ लग गई और कुछ ही सेकेंड्स में एक जोरदार धमाके (Punjab Bike Blast) की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त बाइक में आग लगी, उस वक्त उसके साथ एक युवक और था जो दूसरी बाइक पर सवार था। धमाके (Punjab Bike Blast) के बाद से वह भी गायब बताया जा रहा है।
हाल ही में अमृतसर से आतंकियों को पकड़ा गया था, जिसको देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट भी लागू किया गया है। लिहाजा जांच एजेंसियां इस धमाके की जांच गंभीरता से कर रही है। दरअसल बाइक सवार फिरोजपुर जिले के चांदीवाला गांव संबंधित है, यह गांव दो तरफ से भारत पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़ा हुआ है। लिहाजा जांच एजेंसिज कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।