पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता भगवंत मान समेत सूबे की कई वीआईपी हस्तियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे खत में कहा गया कि सीएम आवास के अलावा सूबे के राज्यपाल, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं के आवास के साथ मंदिरों में भी बम धमाके किए जाएंगे।

दरअसल, बुधवार (28 अप्रैल, 2022) दोपहर सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर धमकी भरा एक खत मिला। आरोप है कि यह चिट्ठी जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने लिखी है, जिसमें कहा गया है कि पंजाब के तीन रेलवे स्टेशंस (सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर और जालंधर) भी बम धमाके कर उड़ा दिए जाएंगे।

चिट्ठी के मुताबिक, 21 मई को जालंधर, सुल्तानपुरलोधी, फिरोजपुर, लोहियांखास, फगवाड़ा और तरणतारण रेलवे स्टेशंस पर बम धमाके होंगे। चिट्ठी में आगे इन संभावित धमाकों के पीछे की वजह भी बताई गई। कहा गया कि पूर्व में जिन जिहादियों को मारा गया था, हम उनका बदला लेने के लिए ये बम धमाके करेंगे।

लेटर में कथित तौर पर जैश की ओर से कहा गया- हम सीएम भगवंत मान, पंजाब के राज्यपाल, डिविजनल रेलवे मैनेजर सीमा शर्मा, अकाली दल नेताओं को 23 मई को निशाना बनाएंगे, जबकि पटियाला में देवी तालाब मंदिर, काली माता मंदिर और फगवाड़ा में हनुमानगढ़ी मंदिर में भी धमाके करने की धमकी दी गई है।

स्टेशन पर मिली धमकी भरी चिट्ठी के अंत में जम्मू-कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर) में जैश के एरिया कमांडर सलीम अंसारी का नाम लिखा था। इस बीच, सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी राजेश कक्कड़ के हवाले से अंग्रेजी अखबार टीओआई की खबर में बताया गया कि चिट्ठी रेलवे स्टेश के टिकट काउंटर के हवाले कर दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाक के जरिए सुल्तानपुरलोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को धमकी भरी चिट्ठी मिली। स्टेशन मास्टर की शिकायत पर पुलिस मामले की फिलहाल जांच में जुटी है। पुलिस इस दौरान स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि उसे कुछ सबूत हाथ लग सकें। पुलिस प्रशासन भी इस दौरान अलर्ट मोड में है।