पंजाब में एक बुजुर्ग को बिजली चोरी की खबर देने पर चेन से बांध कर घसीटने और बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला पंजाब के मोगा में रेडवा गांव का है। यहां बिजली विभाग ने एक घर पर बिजली चोरी के शक में छापा मारा था।

बिजली विभाग ने बिजली चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की थी। विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर मोटर का बिजली कनेक्शन काट दिया। माना जा रहा है कि यह घटना 6 जुलाई की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। धरमकोट पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वे सभी फरार हैं। पीड़ित बुजुर्ग की पहचान 55 वर्षीय हरबंस सिंह के रूप में हुई है। हरबंस सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि आरोपी बिजली चोरी कर मोटर चला रहे थे। बुजुर्ग ने कहा, ‘उन लोगों को शक था कि मैंने बिजली चोरी की शिकायत की है,इसके बाद ही उनके घर पर छापा पड़ा है।’

हरबंस सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें चेन से बांध दिया और उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपी जब बुजुर्ग को पेड़ से बांधने का प्रयास कर रहे थे तब उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान गांव के अन्य लोगों ने बुजुर्ग को छुड़ाया।

दूसरी तरफ वीडियो क्लिप में आरोपी हरबंस सिंह को लोहे की चेन से बांधकर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्ग के गले और हाथ में भी चेन बंधी दिखाई दे रही है। इस बीच एक आदमी बुजुर्ग का हाथ उठा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद एक दूसरा आदमी आता है।

इसके बाद दोनों आदमी बुजुर्ग को ऊपर उठा लेते हैं। एक आदमी गाली देता हुआ सुनाई देता है। वहीं बुजुर्ग कहते हैं, ‘मैं कसम खाता हूं, मैंने यह नहीं किया है।’ इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपियों को शक था कि बुजुर्ग ने ही बिजली चोरी को लेकर विभाग से उनकी शिकायत की है।