आईएएस बनने का सपना देखने वाली एक दिव्यांग ने शुक्रवार (13 सितंबर) को एक दिन के लिए यह पद संभाला और उसकी जिम्मेदारियों का अनुभव प्राप्त किया। दिव्यांग का यह सपना फिरोजपुर के उपायुक्त चंदर गैंद की बदौलत संभव हो सका। दरअसल उपायुक्त चंदर गैंद ने कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा अनमोल बेरी को शुक्रवार को अपने कार्यालय में बुलाया और अपने कामकाज को संपन्न करने में उसका सहयोग लिया।
आईएएस बनना चाहती हैं अनमोलः दरअसल उपायुक्त चंदर गैंद अनमोल के शरीर के कई अंगों के ढंग से काम नहीं करने एवं बौनेपन के बावजूद उसके विद्यालय में नशीले पदार्थों की रोकथाम संबंधित संगोष्ठी में अनमोल में प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे। संगोष्ठी में अनमोल ने गैंद से कहा था कि वह एक दिन आईएएस बनना चाहती है। उसकी बातों से प्रभावित होकर उपायुक्त चंदर गैंद ने उससे वादा किया कि वह उसे एक दिन के लिए उपायुक्त बनायेंगे और विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर उससे सलाह भी लेंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया।
National Hindi News 14 Sep 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन’: इसी संबंध में शुक्रवार सुबह एक सरकारी गाड़ी अनमोल को लाने के लिए उसके घर पहुंची और उपायुक्त कार्यालय में उसके लिए लाल कालीन बिछाई गई । फिरोजपुर के उपायुक्त गैंद स्वयं उसकी अगवानी के लिए इंतजार में खड़े थे। अनमोल को उपायुक्त के बगल में कुर्सी दी गई।यह सब देखकर अनमोल बहुत खुश हुई। उसने कहा, ‘‘ मेरे जीवन में यह एक बड़ा दिन है। मैं आईएएस बनना चाहती हूं। जैसा डीसी सर करते हैं, उन्हीं की तरह दायित्व निभाने का दुर्लभ मौका मुझे दिया गया। मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं डीसी सर की शुक्रगुजार हूं।’