Pune Rape Case: पुणे शहर की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गडे के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। दत्तात्रेय रामदास गडे पर मंगलवार को स्वारगेट डिपो में एमएसआरटीसी की बस के अंदर एक महिला के साथ रेप करने का आरोप है। पुलिस ने बुधवार को शिरुर तालुका के गुनात गांव के रहने वाले गडे की फोटो भी जारी की।
गाडे पर पहले डकैती और चोरी के मामलों का आरोप लग चुका है। पुलिस ने कहा कि मुखबिर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर युवराज नांद्रे और सब इंस्पेक्टर पूनम पाटिल से संपर्क कर सकते हैं। उनके नाम किसी को नहीं बताए जाएंगे। पुलिस ने गडे की तलाश तेज कर दी है। वह 48 घंटों से ज्यादा समय से फरार है। घटना के बाद आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे अपने गांव में छिपा हो सकता है। पुलिस की टीमें उसे खोजने के लिए ड्रोन के साथ-साथ डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड
पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या गडे ने पहले भी किसी का यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने पुणे ग्रामीण, पुणे शहर और अहमदनगर जिले में डकैती और फोन चोरी समेत कई अपराध किए हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस सुपरिटेंडेंट पंकज देशमुख ने कहा कि गडे के खिलाफ 2020 में सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई थी। देशमुख ने कहा, ‘पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में उसके खिलाफ मामले कोर्ट में लंबित हैं। उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें उसने एक महिला को लूटा था।’
पुणे रेप केस पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़
आरोपी जमानत पर बाहर
पुलिस ने बताया कि वह कार ड्राईवर के तौर पर काम करता था और पुणे से अहमदनगर तक यात्रियों को ले जाता था और चाकू की नोंक पर महिला यात्रियों से सोने के गहने लूटने के लिए जाना जाता है। उसे अरेस्ट कर लिया गया था, लेकिन वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे स्वारगेट बस डिपो पर अपने गृहनगर सतारा जिले में जाने के लिए बस का इंतजार कर रही पीड़िता को गुमराह करके खाली पड़ी शिवशाही बस में बैठा दिया, जो कि एक एसी बस है। इसके बाद उससे रेप किया। आरोपी के बारे में जानकर चौंके लोग पढ़ें पूरी खबर