Pune Pub Condom News: महाराष्ट्र के पुणे का एक पब इस समय सुर्खियों में चल रहा है, नए साल की पार्टी के लिए उसने लोगों को आमंत्रित तो किया ही है, यहां तक बोल दिया है कि कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटे जाएंगे। अब पब का तर्क तो यह है कि यह पैकेट बंटवा कर वो जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है, सुरक्षा को बढ़ावा दे रहा है और लोगों को जिम्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

इस मामले को लेकर जब बवाल मचा तो पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस समय पब प्रबंधन से सवाल-जवाब कर रही है, आयोजकों का तो कहना है कि कंडोम बांटना किसी भी हाल में कोई अपराध नहीं हो सकता है। लेकिन इस समय विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसी कड़ी में पुणे में युवा कांग्रेस की तरफ से एक शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि ऐसा करना शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं रहेगा, यह उसके खिलाफ है। यहां तक बोला गया है कि ऐसे प्रयोग कर युवाओं को गलत संदेश दिया जा रहा है, उनमें गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं और समाज में भी अनुचित आदतों को इससे बढ़ावा मिल रहा है।