जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देश से लेकर विदेश तक इस क्रूर आतंकी हमले की निंदा हो रही है। इस बीच मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने शहीदों के परिजनों के लिए 51 लाख रुपए की सहायता राशि देने घोषणा की है। बता दें कि मंदिर के ट्रस्ट में शामिल लोगों ने शुक्रवार को एक मीटिंग कर इस फैसले को सर्वसम्मति से ट्रस्ट में पारित किया।
बता दें कि पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले में हमला कर दिया जिससे 40 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्यवाई की मांग की है। इस हमले के बाद कई राज्य सरकारों ने शहीदों के परिजनों के लिए मदद का ऐलान किया है। इस दौरान मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टियों ने एक आंतरिक मीटिंग की और शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की।
बता दें कि इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा की सरकारों ने भी मदद का ऐलान किया है। गौरतलब है कि हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा भी छीन लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तानी दहशतगर्दों से निपटने के लिए खुली छूट देने का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि यह 80 के दशक का पंजाब नहीं है किसी भी हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

