जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इस हमले के विरोध में अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि लाहौर के पशु एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘इंटरनेशनल बफेलो कांग्रेस’ में उन्हें हिस्सा लेना था। मंत्री बलबीर ने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसानों के साथ उन्हें पाकिस्तान जाना था लेकिन उन्होंने पुलवामा हमले के विरोध में वहां जाना कैंसिल कर दिया है।

बता दें कि गुरूवार को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस दौरान राजनीतिक दलों ने एक सुर में आतंकवाद के खात्मे की बात करते हुए हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार में पशुपालन और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अपना पाकिस्तान दौरा कर दिया है। बता दें कि उन्हें 18-20 फरवरी को लाहौर के पशु एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘इंटरनेशनल बफेलो कांग्रेस’ में हिस्सा लेने के लिए जाना था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर नृशंस हमले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिए यह फैसला किया गया है।

मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसानों के साथ उन्हें पाकिस्तान जाना था। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आने वाले है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ काफिले पर नृशंस हमले से उन्हें बहुत धक्का लगा है इसलिए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें कि पंजाब विधानसभा ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया। (एजेंसी इनपुट के साथ)