पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में मचे हड़कंप के बीच मुंबई में पुलिस की मॉक ड्रिल से लोगों में हलचल मच गई। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने काउंटर-टेरर मॉक ड्रिल (आतंकियों से निपटने की प्रैक्टिस) की। कई घंटों तक चली इस मॉक ड्रिल को कुछ लोग सच में आतंकी हमला समझ बैठे। इस दौरान कुछ वीडियो भी शूट हुए जिनके वायरल होने से लोग हैरान हो गए। उल्लेखनीय है कि मॉक ड्रिल में यह देखा जाता है कि ऐसी अप्रिय घटनाएं होने की स्थिति में हालात से कैसे निपटा जाए ताकि जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।

यूं फैली गलत खबरः मॉक ड्रिल का वीडियो वॉट्सएप, फेसबुक, यू-ट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आतंकी हमला बताकर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर किसी ने लिख दिया पुलिस ने बम रखने आए आतंकी को धरदबोचा। वहीं किसी ने मुंबई में आतंकी हमला लिखकर शेयर कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह मॉक ड्रिक पालघर जिला पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स टीम और दंगा नियंत्रक के साथ मिलकर की थी।

फिदायीन हमले में शहीद हुए 40 जवानः उल्लेखनीय है कि पुलवामा के अवंतीपुरा में नेशनल हाइवे पर सीआरपीएफ की बटालियन पर हमला हुआ था। गुरुवार को हुए इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर का रहने वाला फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार विस्फोटकों से भरी एक कार लेकर सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही बस में घुसा दिया। इस हमले की साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी।