Pulwama Attack : एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने चेहरे से शराफत का मुखौटा हटाने की जरूरत है। यह हमला पाकिस्तान की इमरान सरकार, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के इशारे पर किया गया। उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर मौलाना नहीं ‘शैतान का चेला’ बताया। ओवैसी ने कहा, ‘‘तुम जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शयातीन हो।’’
यह बोले ओवैसी : एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में कहा, ‘‘मोहम्मद का सिपाही किसी की हत्या नहीं करता है। वह मानवता के प्रति दयाभाव रखता है। तुम जैश-ए-शयातीन और जैश-ए-इबलिश हो। तुम मौलाना नहीं, शैतान के चेले हो। यह लश्कर-ए-तैयबा नहीं, लश्कर-ए-शयातीन है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। यह हमला पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के इशारे पर किया गया। तुमने हमारे 40 लोगों को मार डाला और उसकी जिम्मेदारी भी ली। तुम जैश-ए-मोहम्मद नहीं, तुम जैश-ए-शयातीन हो।’’
इमरान खान को दी चेतावनी : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहना चाहते हैं कि कैमरे के सामने बैठकर भारत को संदेश न दें। इसकी शुरुआत तुमने की है। यह पहला हमला नहीं है। पहले पठानकोट, उरी और अब पुलवामा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने चेहरे से शराफत का नकाब हटा दें।’’
14 फरवरी को हुआ था हमला : 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक भरी कार से हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर कूटनीतिक वार कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैमरे के सामने आकर हमले में पाकिस्तान का हाथ न होने की बात कही थी। साथ ही, धमकी दी थी कि अगर भारत जंग करता है तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे।
