Pulwama Attack में इस्तेमाल कार के मालिक की भी पहचान कर ली गई है। NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने फोरेंसिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मदद से 14 फरवरी को हुए फिदायीन हमले में इस्तेमाल कार का पता लगाया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मारूति इको कार के मालिक का नाम सज्जाद भट है जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित बिजबेहड़ा गांव का रहने वाला है। इस घटना के बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से जानकारी मिली थी कार लाल रंग की थी। घटनास्थल से कार के शॉकर के टुकड़े भी बरामद किए गए थे जिनकी मदद से जांच की कोशिश की जा रही थी।

कार मालिक के जैश में शामिल होने की आशंकाः NIA के मुताबिक सज्जाद ने कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद ज्वॉइन कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सज्जाद का हाथ में हथियार लिए फोटो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी कार में करीब 20-25 लीटर का एक जैरीकन मिला था, जिसमें करीब 30 किलो आरडीएक्स पैक कर रखा था। इस फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले में इस्तेमाल कार 2011-12 मॉडल की बताई जा रही है, कुछ समय पहले ही उसे दोबारा पेंट कराने की बात भी सामने आई है। यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि पूरी बस के परखच्चे उड़ गए थे। सभी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार के टुकड़े करीब 200 मीटर दूर तक जा गिरे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सज्जाद शोपियां स्थित सिराज-उल-उलूम का छात्र था। NIA ने 23 फरवरी को उसके घर पर छापा मारा था, लेकिन उस समय सज्जाद घर पर नहीं था। यह कार 2011 में अनंतनाग की हेवन कॉलोनी के निवासी मोहम्मद जमील हक्कानी को बेची गई थी। यह कार सात बार बेची गई थी और अंत में सज्जाद भट पिता मोहम्मद मकबूल ने खरीदी थी। यह कार हमले से 10 दिन पहले ही सज्जाद ने खरीदी थी।