Pulwama Attack के बाद देशभर में मदद के लिए हाथ अभी भी आगे उठते जा रहे हैं। कानपुर में स्कूली बच्चों ने ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए बच्चों ने 4 लाख 11 हजार रुपए की सहायता राशि जुटाई है। बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से बचत कर इतनी बड़ी राशि जमा की है। बच्चों ने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए मंडल कमिश्नर को सौंप दी है।
मंडल कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा के मुताबिक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के बच्चों ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों के प्रति संवेदना इन बच्चों ने व्यक्त की है। इस तरह से चार लाख रुपए इकट्ठे किए जाना बहुत बड़ी बात है। इस कार्य में बच्चों के परिजन और स्कूल प्रबंधन तारीफ योग्य हैं। बच्चों ने राष्ट्र प्रेम का जज्बा दिखाया है जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि यहां के बच्चों में अच्छे संस्कार हैं।
उन्होंने कहा, ‘स्कूल के बच्चे अपनी छोटी-छोटी बचत को शहीदों के परिवारों की मदद के लिए समर्पित कर रहे हैं। इस छोटी-सी उम्र में राष्ट्र प्रेम की बात इस रुप में व्यक्त की है मैं इसकी प्रशंसा करता हूं l यह धनराशि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष में भेजी जाएगी।’
नौवीं कक्षा की छात्रा नैना दुबे ने बताया कि हम लोगों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों की बेहतरी के लिए सहायता राशि दी है। यह सहायता राशि उनके परिवारों के काम आए इसकी उन्हें जरुरत है। वहीं छात्र दिव्यांशु कटियार ने कहा, ‘पॉकेट मनी से बचाकर दिया गए पैसे के रुप में हमने शहादत को नमन करते हुए परिजनों को सांत्वनाएं दी हैं। अभी हम लोग पढ़ाई कर रहे हैं। जब हम में से ही हमारे साथी डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे, कुछ सेना में जाएंगे। हम लोग राष्ट्रहित के लिए काम करेंगे, हमारा यह प्रयास इसी तरह से चलता रहेगा है और हम लोग सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।’

