जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के लिए उत्तराखंड की आईएएस (IAS) एसोसिएशन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। एसोसिएशन ने शहीद सीआरपीएफ कर्मियों के परिजनों के लिए एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। यह रकम दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय को भेजी जाएगी। बता दें कि कल (गुरुवार) सीआरपीएफ के काफिले में एक हमला हुआ था जिसमें पीटीआई के मुताबिक 40 जवान शहीद हो गए थे।

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा जिले में विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए शहीदों के परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही। इस दौरान उत्तराखंड की आईएएस एसोसिएशन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। बता दें कि सीआरपीएफ मुख्यालय में यह रकम भेजी जाएगी।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पीएम मोदी ने आज एक आपात बैठक बुलाई है वहीं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज कश्मीर दौरे पर हैं। बता दें कि हैदराबाद में वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने पुलवामा हमले को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया इसके अलावा वाराणसी में भी लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका है। इस हमले के बाद दुनियाभर के देशों ने भारत के साथ खड़े होने की बात कही है।