पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर बीजेपी से निष्कासित हुईं नूपुर शर्मा को मारने के लिए देश में घुसे एक पाकिस्तानी शख्स को राजस्थान से पकड़ा गया है। इस शख्स का नाम रिजवान अशरफ है, जिसे बीएसएफ ने श्रीगंगानगर जिले से पकड़ा है। इसके पास 11 इंच लंबा चाकू और मैप बरामद किया गया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो और अन्य एजेंसियां रिजवान से पूछताछ कर रही हैं।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया, “श्रीगंगानगर जिले के हिन्दूमलकोट बॉर्डर पर रिजवान अशरफ नाम का एक पाकिस्तानी युवक BSF ने पकड़ा है, जो नूपुर शर्मा की हत्या करने आया था। युवक के पास एक 11 इंच लंबा चाकू और मैप मिला है।”
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस युवक को शनिवार (16 जुलाई, 2022) को गिरफ्तार किया गया था। पेट्रोलिंग के समय उसे संदिग्ध हालत में देखा गया था और तुरंत बीएसएफ के जवानों ने उसको हिरासत में ले लिया। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब नूपुर शर्मा ने उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अशरफ ने बताया कि वो पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है। अधिकारी के मुताबिक, युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के लिए वो नूपुर शर्मा की हत्या करने बॉर्डर पार कर भारत आया था। अशरफ ने बताया कि अपने प्लान को अंजाम देने से पहले वो अजमेर शरीफ दरगाह जाने वाला था।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए अशरफ को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। अशरफ को पहले मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने उन्हें मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोर्ट की तरफ से की गई तल्ख टिप्पणी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा और ज्यादा बढ़ गया है और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि उनके खिलाफ विभिन्न शहरों में दर्ज एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी जाए। नूपुर की इस याचिका पर कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी है और 10 अगस्त तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक और याचिका दाखिल कर देश के विभिन्न शहरों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को दिल्ली के मामले से जोड़ने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की थी।