यूपी के मथुरा में एक अजीबोगरीब तरह का विवाह का आयोजन किया गया। यहां पर गाय और बैल का विवाह बिल्कुल उसी तरीके से कराया गया, जिस तरीके से आम लोगों के विवाह होते हैं। इस विवाह कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घरातियों-बारातियों की तरह उनका स्वागत-सत्कार किया गया। गांव की महिलाओं ने गाय का कन्या की तरह कन्यादान किया। खास बात यह है कि जैसे आम लोगों के विवाह में सभी तरह के उपयोग के सामान दिए जाते हैं, वैसे ही यहां पर भी वर पक्ष को पूरा सामान दिया गया।
इसका आयोजन कराने वालों ने बताया,”गौ माता में 33 करोड़ देवताओं का वास है। हर दिन करें तो भी सभी की पूजा नहीं कर सकते। हमने सोचा कि नंदी बाबा और नंदी मैया का विवाह कर दें जिनमें 33 करोड़ देवताओं का वास है।”
बैल को पगड़ी पहनाकर बिल्कुल दुल्हे की तरह तैयार किया गया था। उसको बग्घी पर बैठाकर बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते बारातियों की तरह गाय यानी कन्या के घर ले जाया गया। आसपास के इलाके में यह चर्चा का विषय बना रहा।
उ. प्र.: मथुरा में लोगों ने गाय और बैल की बारात निकाली और शादी कराई।
इसका आयोजन कराने वाले व्यक्ति ने बताया,"गौ माता में 33 करोड़ देवताओं का वास है। हर दिन करें तो भी सभी की पूजा नहीं कर सकते।हमने सोचा कि नंदी बाबा और नंदी मैया का विवाह कर दें जिनमें 33 करोड़ देवताओं का वास है।" pic.twitter.com/cTAP1STRzE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
दुल्हा पक्ष के उदयभान सिंह किला वेसवा (अलीगढ़) के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बैल की बारात मांट रोड नीमगांव तिराहे से राया क्षेत्र के गांव थाना अमरसिंह बच्चू सिंह फौजी के घर ले गए। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। बैंड-बाजे भी बजे और लोगों ने नाचा गाया भी।
पूरा विवाह हिंदू रीति-रिवाज का पालन करते हुए संपन्न कराया गया। शादी पूरी होने के बाद विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में पुण्य लाभ मिलने और समाज के उद्धार के लिए नंदी बाबा और नंदी मैया की शादी कराने की खुशियाली भी रही।
