Radhika Yadav Murder News: राधिका यादव हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, पिता दीपक यादव की तो गिरफ्तारी हो चुकी है, कई घंटों की पूछताछ भी हुई है, लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है। इसके ऊपर अलग-अलग बयानों की वजह से भी यह मामला उलझ सा गया है। गुरुग्राम में ही राधिका के पड़ोसी बाप-बेटी के रिश्ते को लेकर ऐसी बातें बता रहे हैं जिससे लगता है कि प्यार काफी ज्यादा था। लेकिन दूसरी ओर कुछ बयान तनाव की ओर भी इशारा कर रहे हैं।
अब इस बीच राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। ये सभी खुलासे बताने के लिए काफी हैं कि पिछले कुछ समय से राधिका परेशान थी, उसका मन नहीं लगता था, वो दबाव महसूस करने लगी थी। हिमांशिका ने सारे बड़े खुलासे यहां जानते हैं-
खुलासा नंबर 1- राधिका को वीडियो शूट और फोटो क्लिक करवाने का शौक था
खुलासा नंबर 2- राधिका के पिता दीपक उसे काफी ज्यादा कंट्रोल करते थे
खुलासा नंबर 3- राधिका के छोटे कपड़े पहनने से पिता दीपक को दिक्कत थी
खुलासा नंबर 4- राधिका के घर से जाने का और वापस आने का टाइम फिक्स था
खुलासा नबंर 5- राधिका अपने घर में बहुत ज्यादा घुटन महसूस करने लगी थी
खुलासा नंबर 6- राधिका का लड़कों से बात करना भी घर वालों को अच्छा नहीं लगता था
खुलासा नंबर 7- राधिका दोस्तों से बात नहीं करती थी, घर वालों से घिरी रहती थी
खुलासा नंबर 8- राधिका को हर बात पर सफाई देनी पड़ती थी
अब राधिका के पिता को लेकर जितने भी खुलासे हुए हैं, उससे हर कोई हैरान है, कहा जा रहा है कि परिवार समाज के डर से बहुत परेशान था, दूसरा क्या कहेगा, इससे ग्रसित रहता था। अब तो पिता दीपक को भी अपने इस अपराध पर पछतावा हो रहा है, वो खुद के लिए फांसी की मांग कर रहा है।
Music Video वाले लड़के इनामुल की हो रही चर्चा
दीपक यादव के बड़े भाई विजय ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह गलत था। दरअसल, जब मैं थाने में उनक साथ था, तो दीपक ने पुलिस से कहा था, ‘मेरा बयान और एफआईआर ऐसे लिखो कि मुझे फांसी हो जाए। दीपक ने कहा कि उसने कन्या वध किया है।’