उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार को मोहम्मदाबाद एयरस्ट्रिप पर एक प्राइवेट जेट फिसलकर रनवे से बाहर चला गया और झाड़ियों में जा टकराया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री और दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
अधिकारियों के अनुसार, जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-DEZ) सुबह करीब 10:30 बजे उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा पहुंचा।
बीयर कंंपनी के एमडी थे सवार
इस विमान में एक बीयर फैक्ट्री के एमडी सवार थे। वह जिले के औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री का निरीक्षण करने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही उप-जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के एमडी को ले जा रहा निजी जेट विमान उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा गिरा। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ‘गुड बाय इंडिया, हम खुशी-खुशी वापस जा रहे हैं’, आयुर्वेदिक रिट्रीट के लिए भारत आए कपल की मौत