दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहे नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2019 में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस दौरान सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। साथ ही, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत की नई तस्वीर देख रहा हूं।

यह बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘युवा संसद ऐसी हो कि संसद में जाने वाले भी यहां से ही आगे बढ़ें। मैं टोकन की व्यवस्था में विश्वास नहीं रखता हूं। मैं धीरे-धीरे चीजों को सामने लाता हूं। नए विचारों को कार्यान्वित करना मेरा स्वभाव है। हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर जाना चाहिए। हमारी वाणी प्रभावशाली हो या न हो, असरदार जरूर होनी चाहिए।’’

पीएम ने कहा कि भाषण में हमेशा सिर्फ बातों का श्रृंगार नहीं होना चाहिए। इस सदी में महात्मा गांधी से बड़ा कम्यूनिकेटर और कोई नहीं। हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर तीर की तरह जाना चाहिए। उसमें आपकी क्षमता दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आप जैसे ऊर्जावान लोगों से जब भी मिलता हूं, मेरे अंदर भी जोश भर जाता है।

वीडियोः BJP 29 को मनाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ

 

नए विचारों को देश से जोड़ने की रहती है कोशिशः प्रधानमंत्री ने कहा कि नए विचारों को देश और समाज से जोड़ने की मेरी हमेशा कोशिश रहती है। जो लोग सिलेबस में बंधे होते हैं, वे लोग यहां नहीं आते हैं। अगर आप लोग यहां आए हैं तो इसका मतलब है कि आप सिलेबस के बाहर देखते, पढ़ते हैं और समझते भी हैं। उम्मीद है आप युवा परोसी हुई चीजें ग्रहण नहीं करते होंगे, बल्कि खुद फैक्ट ढूंढते होंगे। बिनोवा भावे कहते थे कि अ-सरकारी चीजें असरकारी होती हैं।