ठाणे में 33 वर्षीय महिला द्वारा नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक अन्य पुलिस अधिकारी के घर चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि आरोपी महिला पर पहले से ही उसके तीसरे पति को धोखा देकर जबरन पैसे वसूल करने का भी आरोप है।

कई वरिष्ठ अधिकारी दोस्तः पुलिस ने बताया कि आरोपी भक्ति उर्फ सारिका शिंदे के सोशल मीडिया अकाउंट लिस्ट में ठाणे और मुंबई के कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। वह अपने आप को वरिष्ठ अधिकारी बताती थी जिसे व्यक्तिगत कारणों की वजह से निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर महिला की कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी है जिनका इस्तेमाल वह लोगों को उसके ऊपर यकीन दिलाने के लिए करती थी।

National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स

दोस्ती कर दिया घटना को अंजामः पुलिस ने बताया कि डोंबीवली इलाके में रहने वाले विक्रोली पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल राजवर्धन वाघ से आरोपी महिला की दोस्ती उसकी पत्नी के द्वारा एक सभा के दौरान हुई थी। पुलिस ने बताया कि 3 अप्रैल को शिंदे वाघ के घर पहुंची उस समय उनके घर पर उनकी बेटी के अलावा कोई नहीं था। शिंदे ने बेटी को बहाने से अपनी मां को बुलाने के लिए वापस भेजा और इस दौरान वाघ के घर में रखे गहने और पैसों को लेकर बिल्डिंग से फरार हो गई।

वाघ ने दर्ज कराई FIR: इस घटना के बाद वाघ ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को कल्याण स्थित उसके घर से सोमवार (8 अप्रैल) रात हिरासत में लिया गया। साथ ही फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी महिला ने अन्य किसी के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी महिला खुद को अफसर बताकर लोगों से या उनके परिवार के किसी सदस्य से दोस्ती करके अपना निशाना बनाती थी।

 

धोखा देकर की शादीः पुलिस ने बताया कि शिंदे के खिलाफ नवी मुंबई में एक और एफआईआर दर्ज है। खुद को तीन सितारा पुलिस अधिकारी बताने वाली आरोपी महिला ने धोखे से एक बिल्डर से शादी की थी और उससे जबरन पैसे वसूले थे। महिला के पति ने बताया कि इससे पहले भी महिला खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दो लोगों से शादी कर उन्हें धोखा दे चुकी है।