भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में धरना दिया। इस दौरान किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अपने ट्रैक्टर तैयार रखें, कभी भी आंदोलन हो सकता है।

किसान नेता ने कहा कि उनकी सरकार से कुछ मांगें है जिनमें, “एमएसपी कानून लागू हो और कम रेट पर देश में फसलें बिकती हैं उस पर भी कानून बने, अग्निपथ योजना, बिजली योजना शामिल हैं।” राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को अपना ट्रैक्टर तैयार रखने को कहा है, एक बार आंदोलन होगा जरूर। उन्होंने कहा कि बगैर उसके ना तो किसान मानेंगे और ना ही सरकार मानेगी।

आंदोलन की तैयारी रखी जाए: राकेश टिकैत ने आगे कहा, “सरकार को जो करना चाहिए वो कर नहीं रही, ऐसा लग रहा है किसी बाहरी हुकूमत का राज आ गया है और ये बाहरी लोग हैं बीजेपी वाले। ये देश इनका नहीं है ये लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं देश की जनता के साथ।” किसान नेता ने कहा कि आंदोलन की तैयारी रखी जाए, कभी भी उसका बुलावा आ सकता है। उन्होंने कहा कि यहां भी कुछ यूनियन घुस गयी हैं जो किसानों को तोड़ना चाहती हैं।

सरकार बेईमान हो गयी है: विपक्ष के नेताओं पर ईडी की कार्यवाई पर बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “विपक्ष को एकजुट हो जाना चाहिए क्योंकि सरकार बेईमान और गुंडी हो गयी है और जो एजेंसियां हैं उसका गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार से बड़ा झूठा कोई नहीं है। अगर झूठ बोलने वालों की इंटरनेशनल प्रतियोगिता हो जाए तो सरकार उसमें गोल्ड मेडल जीत सकती है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार देश में बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ दे रही है। सरकार की पॉलिसी देश को गरीब और मजदूर बनाने की है। इससे बचने के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी। उसमें रेलवे कर्मचारी से लेकर स्टूडेंट और बेरोजगार सभी को शामिल होना होगा। राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को चार साल बाद नौकरी छोड़कर क्या काम करने को कहा जाएगा? क्या कभी कोई 24 साल की उम्र में रिटायर होता है?