समाजवादी पार्टी के एक नेता अमरनाथ मौर्य काफी चर्चा में बने हुए हैं। वह नगर निगम की टीम के पीछे राइफल लेकर दौड़ते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विवेकानंद पार्क के पास में नगर निगम की टीम जेसीबी को लगवाकर सफाई करवा रही थी। उसी समय फिर सपा नेता अपने हाथ में राइफल लेकर तेजी से पार्क के पास में आ रहे हैं। अमरनाथ मौर्य फूलपुर सीट से लोकसभा इलेक्शन लड़ चुके हैं। वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक वीडियो में नगर निगम की टीम का राइफल के साथ पीछा करते हुए पकड़े जाने के बाद समाजवादी पार्टी के एक नेता पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना मंगलवार को हुई जब नगर निगम की एक टीम विवेकानन्द पार्क की सफाई के लिए गई थी। धूमनगंज थाने में सब इंस्पेक्टर कुलदीप उपाध्याय की शिकायत पर अमरनाथ मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ दर्ज किया केस

यह पूरा का पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद में सामने आया। इसमें कथित तौर पर मौर्य राइफल के साथ टीम का पीछा करते हुए दिखाई दिए। पुलिस के मुताबिक, मौर्य ने आरोप लगाया कि नगर निगम की टीम उनकी जमीन से ईंट खोदकर ले जा रही थी। इसी वजह से उन्हें रोकने के लिए वह पार्क में गए।

यूपी उपचुनाव: सपा-कांग्रेस का मिलकर लड़ना तय, कलह से जूझ रही बीजेपी कैसे करेगी मुकाबला?

अमरनाथ मौर्य ने कहा कि जब मैंने नगर निगम के लोगों से पूछा कि वे किस अधिकार से मेरी जमीन से ईंटें ले जा रहे हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। मैंने अपनी सिक्योरिटी के लिए राइफल रखी है। यह इस वजह से है क्योंकि सरकार ने मेरी सिक्योरिटी वापस ले ली है। मौर्य पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।

अमरनाथ मौर्य को मिली थी हार

उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। इस साल हुए लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी के उम्मीदवार प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 452600 वोट मिले। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य को 4332 वोटों के मार्जिन से हराया।