उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत में कुछ ही दिन बाकी हैं। 13 जनवरी से कुंभ लगने वाला है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। महाकुंभ नगर को योगी सरकार ने एक जिला बनाया और यहां पर एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। इसी अस्पताल में रविवार को एक महिला की सफल डिलीवरी हुई और महिला ने अपने बच्चों का नाम भी कुंभ रखा है।
डॉक्टरों ने कराई सफलतापूर्वक डिलीवरी
इस अस्थाई अस्पताल में जन्मा यह पहला बच्चा है। महाकुंभ नगर में बने सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई है। मंझनपुर की रहने वाली सोनल अपने पति के साथ प्रयागराज आई थी। उनके पति महाकुंभ में सफाईकर्मी का काम कर रहे हैं।
रविवार को सोनल को प्रसव पीड़ा हुई और उसके बाद उनके पति महाकुंभ नगर में बने अस्थाई अस्पताल में पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया और सोनल ने एक बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने सफल डिलीवरी कराई है। बच्चे का वजन 2.4 किलोग्राम बताया जा रहा है।
‘पीने और नहाने लायक हो गंगा का पानी’, महाकुंभ के लिए NGT ने योगी सरकार को दिया आदेश
मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बाद में दोनों को स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां पर वह कुछ दिनों तक भर्ती रहेगी। महाकुंभ नगर में बने सेंट्रल हॉस्पिटल में यह पहली डिलीवरी है। सोनल के पति राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चे का नाम कुंभ रखा है। महाकुंभ नगर में जिला प्रशासन की ओर से 100 बेड का अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल बनाया गया है। यह अस्पताल पूरे कुंभ के दौरान संचालित रहेगा।
रेलवे का बड़ा ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुंभ के लिए 13000 ट्रेनें चलाने की घोषणा की। अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारतीय रेलवे करीब 3000 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ मेले का आयोजन है। आपको बता दें कि कुंभ के दौरान करीब 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रेल से श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने का अनुमान है।
वहीं महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों की तर्ज पर ट्रेनों में चेकिंग स्टाफ यात्रियों को अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा के तहत यात्रियों को अब स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पढ़ें क्या कुंभ मेले के लिए ट्रेन में फ्री यात्रा की सुविधा देगा रेलवे?