मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुंभ का समापन हो चुका है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संकल्प को साकार करने के लिए प्रयागराज नगर निगम ने शहर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। सात दिनों तक चलने वाले इस अभियान में प्लास्टिक, बेकार कपड़े और नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए 10,000 से अधिक सफाई मित्रों और 500 से ज्यादा मशीनों को तैनात किया गया है।
हर सड़क और एरिया को किया जाएगा चकाचक
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष अभियान के तहत शहर की प्रमुख सड़कों, गलियों, पार्किंग एरिया और होल्डिंग ज़ोन को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा। सफाई मित्रों को दो शिफ्ट में कार्य करने के लिए तैनात किया गया है। संगम क्षेत्र सहित अरैल बंधा रोड, मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, साहसों रोड, जी.टी. रोड, फाफामऊ रोड और कानपुर रोड जैसी प्रमुख सड़कों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
महाकुंभ के दौरान हुई गंदगी की सफाई जारी
अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव के अनुसार, महाकुंभ के दौरान 78 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई थी, जहां हजारों वाहन खड़े थे। श्रद्धालुओं के कारण इन क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, बोतलें और अन्य कचरा जमा हो गया। इसके अलावा, खुसरोबाग, यूनिवर्सिटी रोड, क्रॉसवेट और प्रयागराज जंक्शन सहित विभिन्न होल्डिंग एरिया में भी लाखों लोग रुके, जिससे सफाई की चुनौती बढ़ गई। अब इन इलाकों की सफाई के लिए 200 से अधिक सफाई मित्रों को दो शिफ्ट में काम पर लगाया गया है।
होली के मद्देनज़र नगर निगम ने मच्छरों की समस्या को कम करने के लिए व्यापक स्तर पर फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की योजना बनाई है। नैनी, झूंसी, अल्लापुर और तेलियरगंज सहित अन्य इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 7 व्हीकल और 20 साइकिल माउंटेड फॉगिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिससे मच्छरजनित बीमारियों को रोका जा सके।
प्रयागराज नगर निगम ने घाटों की सफाई के साथ इस विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। दशाश्वमेध घाट, बोट क्लब और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के अनुसार, यह अभियान न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार लाएगा, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगा।
शहर के सभी 100 वार्डों में आंतरिक गलियों और नालियों की सफाई के लिए 6400 सफाई मित्रों को तैनात किया गया है। कचरा प्रबंधन के लिए 200 हॉपर टिपर और 24 रिफ्यूज कॉम्पैक्टर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि पूरे शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके।